एसडीएम प्रवीण कुमार सिंह और जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी की पहल, रौनियार समाज का मिला सहयोग
लातेहार | कोमर ग्राम में युवाओं को नशा और मोबाइल की लत से दूर रखने के लिए खेल के माध्यम से अभिनव पहल शुरू की गई है। एसडीएम प्रवीण कुमार सिंह और जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी के नेतृत्व में प्रतिदिन 80 से 100 बच्चों को फुटबॉल खेल से जोड़ा जा रहा है।
बच्चों को जूते, जर्सी और फुटबॉल जैसी आवश्यक सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।
रौनियार समाज का योगदान
इस अभियान में सामाजिक सहयोग लगातार बढ़ रहा है। रौनियार समाज के अध्यक्ष विनोद बिहारी गुप्ता ने एक टीम के लिए 16 जोड़ी जूते और मोजे भेंट किए। खिलाड़ियों और आयोजनकर्ताओं ने उनके योगदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
मौजूद रहे
कार्यक्रम में रौनियार समाज के संगठन सचिव रिंकू गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, आशीष गुप्ता सहित जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी, पूनम देवी, प्रवीण सिंह, रोशन सिंह, जीतू सिंह, महानंद सिंह, बिट्टू सिंह, गुलू सिंह, विपिन सिंह, विजय भुईयां, निक्कू भुइयां, नेपाली भुईयां समेत सैकड़ों खिलाड़ी मौजूद रहे।
यह पहल न केवल खेल के प्रति रुचि को बढ़ावा दे रही है, बल्कि नशामुक्त, अनुशासित और जिम्मेदार युवा समाज की नींव भी रख रही है।