पंकज कुमार यादव,
गारु :गारू/सरयू, 15 सितंबर। आगामी दुर्गा पूजा को शांति और सुरक्षा के साथ मनाने के उद्देश्य से गारू प्रखंड तथा सरयू प्रखंड में शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। गारू थाना परिसर एवं सरयू टिओपी परिसर में सोमवार को आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता गारू अंचल धिकारी दिनेश मिश्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरयू आशा साहू एवं गारू थाना प्रभारी पारस मणि ने की।
बैठक में सभी सदस्यों को दिशा-निर्देश दिए गए कि इस बार दुर्गा मूर्ति विसर्जन दोनों प्रखंडों में पूर्व निर्धारित मार्ग के तहत ही किया जाएगा, ताकि भीड़ नियंत्रण और सहज परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। दुर्गा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाकर सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी को और प्रभावी बनाया जाएगा। साथ ही, सोशल मीडिया पर भड़काऊ फोटो एवं वीडियो पोस्ट करने से बचने की विशेष अपील की गई.
जिससे सामूहिक सौहार्द और शांति बनी रहे।समिति ने सभी नागरिकों से आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का आह्वान किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा साहू ने कहा कि हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बनाए रखें। गारू थाना प्रभारी पारस मणि ने भी स्पष्ट किया कि सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जाएगा और किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने दोनों प्रखंडों के सभी अधिकारियों और जनता से सहयोग की विशेष अपील की, ताकि दुर्गा पूजा पर्व सुख, सौभाग्य एवं शांति से संपन्न हो सके।
इस अवसर पर जीप सदस्य सरयू प्रखंड से बुद्धेश्वर भगत, घासीटोला पंचायत मुखिया प्रमिला देवी, असगर हुसैन, उमेश प्रसाद, अनुबम प्रसाद, सुनील प्रसाद, मनोहर प्रसाद, साथ ही गारू प्रखंड से पवन कुमार, अनूप कश्यप, पिंटू कुमार, कृष्णा प्रसाद सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।