Read Time:1 Minute, 18 Second
पंकज कुमार यादव,
गारु: सरयू निलाम्बर पीतांबर चौक के पास जल जमाव की समस्या ने स्थानीय लोगों और राहगीरों की परेशानियाँ बढ़ा दी हैं। बारिश के बाद से यह जगह जलमग्न हो जाती है, जिससे राहगीरों को चलने में असुविधा हो रही है। साथ ही, आसपास के दुकानदारों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है।
जलजमाव के कारण वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासी इस समस्या को लेकर प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि लंबे समय से यह समस्या बनी हुई है,लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द ही उचित नाली व्यवस्था और जल निकासी नहीं की गई तो स्थिति और विकट हो जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जल्द समस्या के समाधान की अपील की है ताकि दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर भी लोगों को परेशानी न उठानी पड़े।