बरहड़वा।
बरहरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को एमओआईसी डॉ. पंकज कर्मकार की अध्यक्षता में एमपीवी–एससी एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) को लेकर एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें सीएचओ, एएनएम, सहिया और अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए।
प्रशिक्षण के दौरान ह्यूमन पैपिलोमावायरस (एचपीवी) और सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम पर चर्चा हुई। डॉ. कर्मकार ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं की मौत का एक प्रमुख कारण है, जो एचपीवी वायरस से फैलता है। इसे रोकने के लिए एचपीवी का टीकाकरण, एचपीवी टेस्ट और पैप स्मीयर जैसे स्क्रीनिंग टेस्ट बेहद जरूरी हैं।
उन्होंने आगे बताया कि 16 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत एक से उन्नीस वर्ष तक के बच्चों और किशोरों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। वहीं 16 सितंबर को दवा नहीं लेने वाले बच्चों को 19 सितंबर को मॉप–अप दिवस पर दवा दी जाएगी।
इस अवसर पर डॉ. उदय चौधरी, डॉ. अखिलेश महतो, डॉ. असित पहारपुरी, राकेश कर्मकार, मौसमी झा, गुड़िया रानी, मधुलिता मालवीय, संध्या साह समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।