बरहरवा । बुधवार देर शाम को बरहेट थाना क्षेत्र के खेरवा गांव में एक युवक ने एक बुजुर्ग पर गोली चलाई l
वहीँ 24 घन्टे के अंदर मामले पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को हथियार सहित गिरफतार कर न्यायायिक हिरासत साहेबगंज भेज दिया l
वहीँ इस घटना को लेकर गुरुवार शाम को एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने बरहेट थाना परिसर में प्रेस वार्ता किया l इस दौरान उन्होंने बताया कि दोनों पड़ोसी हैं और पूछताछ के क्रम में आरोपी आलम अंसारी ने बताया कि वर्ष 2019 में उसकी शादी हुई थी जिससे एक बच्चा भी है l
बच्चा 6 माह हुआ था उस दौरान बदरूल अंसारी के बड़ा बेटा अजहरुद्दीन अंसारी ने मेरी पत्नी को प्रेम जाल में फांस कर भगा कर शादी कर लिया था l
उस समय तलाक देकर समझौता तो हो चुका था परंतु मेरा बेटा अब भी उसको मां बोल कर पुकारता है तो अतीत को याद आ जाता था l
वहीँ बदले की आग सीने में सुलगती रही, इसी बीते रात्री उसने अजहरुद्दीन अंसारी के पिता बदरूल अंसारी को गोली चलाई, वहीँ निशाने चूकने के कारण फिलहाल बदरूल अंसारी घायल है इलाज चल रहा है l
उक्त मामले मे छापामारी दल नियुक्त किया गया जिसमे थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में एसआई असीम कुजूर, ए एस आई अशोक सिंह, ए एस आई रघुवीर तथा थाना के अन्य सशस्त्र बल ने छापामारी कर आरोपी आलम अंसारी के साथ एक देसी कट्टा, एक मोबाइल तथा एक बाइक बरामद किया l
इस मामले मे थाना कांड संख्या 135/25 के तहत चार नामजद आरोपी आलम अंसारी, लियाकत अंसारी,जब्बार अंसारी तथा सैफुद्दीन अंसारी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है l