- ग्रामीणों को मिलेगा विशेषज्ञ चिकित्सकों का ऑनलाइन परामर्श, स्वास्थ्य सेवाओं में होगा बड़ा सुधार – उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता
✍️ लातेहार से संवाददाता
लातेहार। बुधवार को बारियातु प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारीखाप, बरियातु (बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में टेली-परामर्श एवं चिकित्सक सुविधा का विधिवत शुभारंभ किया गया। उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर इस सेवा की शुरुआत की और इसे जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में एक ऐतिहासिक कदम बताया।
ग्रामीणों को मिलेगा विशेषज्ञ परामर्श
शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएँ अब तक सीमित रही हैं। गाँवों से मरीजों को अक्सर सामान्य उपचार के लिए भी लंबी दूरी तय कर जिला मुख्यालय या बड़े शहरों तक जाना पड़ता था। लेकिन अब टेली-परामर्श सुविधा शुरू होने से यह समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। ग्रामीण मरीज अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँचकर विशेषज्ञ चिकित्सकों से ऑनलाइन परामर्श ले सकेंगे और दवाइयाँ व जाँच की सुविधा भी वहीं प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि यह पहल समय और संसाधनों की बचत करेगी। साथ ही, मरीजों को बेहतर उपचार उनके घर के पास ही उपलब्ध होगा। उपायुक्त ने बताया कि यह सेवा विशेषकर दूरस्थ और दुर्गम इलाकों के लिए लाभकारी साबित होगी, जहाँ अब तक विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता न के बराबर थी।
डीएमएफटी के तहत विशेष व्यवस्था
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारीखाप, बरियातु को डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) के तहत चयनित किया गया है। यहाँ लास्ट माइल केयर संस्था की मदद से विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। स्वास्थ्य केंद्र में लैब, पैथोलॉजी और विशेषज्ञ के परामर्श के आधार पर दवाइयों की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है।
इस कार्यक्रम के तहत सामान्य चिकित्सक और विशेषज्ञ चिकित्सक प्रत्यक्ष रूप से तथा टेली-माध्यम से परामर्श देंगे। इससे ग्रामीण मरीजों को अब न तो बड़े शहरों का रुख करना पड़ेगा और न ही अनावश्यक रूप से समय गंवाना पड़ेगा।
97 आम केंद्रों तक पहुँचेगी सुविधा
कार्यक्रम में उपायुक्त ने यह भी जानकारी दी कि लातेहार जिले के सभी 97 आम केंद्रों पर टेली-परामर्श की व्यवस्था की जाएगी। इससे पूरे जिले के ग्रामीण समुदायों को बिना लंबी यात्रा किए समय पर विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा मिलेगी। यह योजना स्वास्थ्य सेवा को जमीनी स्तर पर सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
जनप्रतिनिधियों की राय – “ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होगा”
जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती पूनम देवी ने अपने संबोधन में कहा कि यह सुविधा ग्रामीण क्षेत्र के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अब मरीजों को गंभीर बीमारियों या विशेषज्ञ परामर्श के लिए शहर भागने की जरूरत नहीं होगी। वहीं, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता देवी ने कहा कि इस पहल से स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच हर व्यक्ति तक सुनिश्चित होगी और लोगों को समय पर उपचार मिल सकेगा।
सिविल सर्जन का बयान
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. राज मोहन खलखो ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के प्रयास लगातार जारी हैं। टेली-परामर्श सुविधा इस दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि तकनीक के उपयोग से अब विशेषज्ञ चिकित्सकों से ऑनलाइन परामर्श मिल सकेगा और ग्रामीणों को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।
ग्रामीणों ने जताया आभार
इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने उपायुक्त सहित जिला प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी महसूस की जा रही थी। अब इस पहल से उन्हें भरोसा है कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और गाँव के लोग भी समय पर बेहतर इलाज प्राप्त कर सकेंगे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
शुभारंभ कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श सैय्यद रियाज अहमद, सिविल सर्जन डॉ. राज मोहन खलखो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, जिला परिषद सदस्य बरियातु रमेश राम, प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, उप प्रमुख विशा साहदेव, प्रखंड विकास पदाधिकारी बारियातु अमित कुमार पासवान, अंचल अधिकारी बारियातु कोकिला कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बालूमाथ शोमा उरांव, अंचल अधिकारी बालूमाथ बालेश्वर राम, एमओआईसी बालूमाथ, थाना प्रभारी समेत चिकित्सकगण और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।