बोरियो। प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के तहत प्रखंड के जेटके कुम्हारजोरी पंचायत के सरायविंधा गांव में बुधवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सक डॉ. जय जय कुमार ने किया। इस दौरान गांव के 17 आदिम जनजाति परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में मलेरिया, कालाजार, ब्लड शुगर, सिकल सेल एनीमिया सहित कई गंभीर बीमारियों की जांच की गई। चिकित्सकों ने बीमार पाए गए लोगों को निःशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध कराईं। स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को बदलते मौसम में बरती जाने वाली सावधानियों और साफ-सफाई के महत्व पर भी जागरूक किया।
डॉ. जय जय कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आदिम जनजातियों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना है, ताकि वे समय पर इलाज पाकर गंभीर बीमारियों से बच सकें। उन्होंने ग्रामीणों से नियमित जांच कराने और समय-समय पर स्वास्थ्य शिविरों में भाग लेने की अपील की।
शिविर के सफल आयोजन में एएनएम सपना कुमारी सहित स्वास्थ्य विभाग की अन्य टीम सक्रिय रूप से शामिल रही। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर से उन्हें काफी सुविधा मिलती है और इलाज के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ता।