Read Time:1 Minute, 14 Second
बरहेट l प्रखंड कार्यालय के बीडीओ कक्ष में बुधवार को साहिबगंज डीडीसी सतीश कुमार चंद्रा ने आवास योजना को लेकर समीक्षा बैठक की l बैठक में जिला कोडिनेटर सुमित चोबे, प्रखंड आवास समन्वक मार्शल किस्कू, पंचायत सचिव शामिल हुए l
इस दौरान पीएम जन मन आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री अबुवा आवास योजना कि पंचायत वार समीक्षा बैठक कर जानकारी ली l डीडीसी ने आवास योजना निर्माण को लेकर सभी पंचायत सचिव को तेजी से कार्य तेजी से लाने की बात कही l
इसके पूर्व डीडीसी डोराई संथाली पंचायत के जन मन आवास योजना कै लेकर निरीक्षण किया l मौके पर बीडीओ अंशु कुमार पांडे,पंचायत सचिव अजीत कापरी , बबिता सहित अन्य प्रखंड कर्मी मौजूद थे l
About Post Author
NEWS APPRAISAL
It seems like you're looking for information or an appraisal related to news. However, your request is a bit vague. News can cover a wide range of topics and events. If you have a specific news article or topic in mind that you'd like information or an appraisal on,