उधवा।राजमहल प्रखंड अंतर्गत पड़रिया पंचायत स्थित बाबा धनेश्वरनाथ शिव मंदिर एवम आस पास के शिक्षण संस्थान आने जाने के लिए स्थानीय रैयतों के द्वारा जमीन देकर दस फिट रास्ता उपलब्ध कराया गया.
जिसको लेकर बाबा धनेश्वरनाथ नाथ सेवा समिति ने भूमि पूजन कर जेसीबी एवम डस्ट डालकर आवागमन हेतु दुरुस्त किया।बिदित हॉकी बाबा धनेश्वरनाथ शिव मंदिर एवम आस पास के शिक्षण संस्थान तक जाने के जिला परिषद सदस्य रणधीर सिंह ने लोगाई के जमीन रैयतों के साथ बैठक कर दस फिट रास्ता रास्ता में पड़ने वाली ज़मीन देने का आग्रह किया था.
जिसपर रैयत ज़मीन देने को राजी हुए।वही इस बारे में बाबा धनेश्वरनाथ सेवा समिति के संरक्षक एवम जिप सदस्य रणधीर सिंह ने कहा कि लोगाई गाव के स्वर्गीय नंदू सुढ़ी के बंसजो ने रास्ते के लिए ज़मीन दान किया इसके लिए वह लोग धन्यवाद के पात्र है वही यह रास्ता बनने से आईटीआई कॉलेज, मुंडली मिशन शिक्षण संस्थान एवम मंदिर आवागमन में लोगो को काफी सहूलियत के साथ समय की बचत होगी।
इस दौरान मौके पर प्रशांत ठाकुर, जोतिन ठाकुर, विनोद साह, चंदन सिंह, नायकी सोरेन, महादेव साह, सहदेव साह राजकुमार सोनी, जगदीश साह सहित अन्य मोजूद थे।