संवाददाता: अनुज तिवारी,
मेदिनीनगर। मेदिनीनगर प्रखंड अंतर्गत चियांकी संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा सोमवार को चियांकी सीएलएफ कार्यालय में आयोजित हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत संकुल संगठन की बहनों द्वारा स्वागत गीत से हुई। इसके बाद लेखापाल ने संगठन की उपलब्धियों, वार्षिक गतिविधियों एवं वर्तमान स्थिति पर विस्तृत जानकारी साझा की। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 का आय-व्यय विवरण भी प्रस्तुत किया गया। साथ ही आगामी वर्ष के लिए कार्ययोजना और निर्धारित लक्ष्यों की रूपरेखा रखी गई।
सभा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैडर, महिला समूहों एवं ग्राम संगठनों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।
अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सुआ, चियांकी पंचायत की मुखिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक नवल सर, बीपीएम पूजा दी, बीएपी कृष्ण कुमार यादव, सामुदायिक समन्वयक ऊषा कुमारी, संजय राजन, प्रभात रंजन पांडे, अवधेश सिंह, मंजू देवी, जहांगीर खान, आईपीआरपी मीना देवी समेत सीएलएफ के पदाधिकारी, कैडर एवं बड़ी संख्या में महिला समूह की दीदियां मौजूद रहीं।