Read Time:1 Minute, 12 Second
राँची। उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि आगामी त्योहारी सीजन में जिले के सभी पूजा पंडालों को वैध बिजली कनेक्शन लेना अनिवार्य होगा।
डीसी ने स्पष्ट किया कि अवैध कनेक्शन लेने वाले पंडालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को विशेष जांच अभियान चलाने का आदेश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी पंडालों में उपयोग हो रहे बिजली के तारों की जांच की जाएगी तथा जिन पंडालों में अनधिकृत कनेक्शन पाया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी पंडालों के लिए अस्थायी कनेक्शन लेना अनिवार्य होगा। बिना अनुमति बिजली जलाने वाले आयोजकों को नियमों के तहत दंडित किया जाएगा।