Read Time:1 Minute, 25 Second
बोरियो।
प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चालधोवा में सोमवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, समूह नृत्य, भाषण आदि प्रस्तुत कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया। साथ ही शिक्षकों को गिफ्ट एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सोनी मुर्मू ने की, जबकि संचालन विद्यालय के पूर्व छात्र हरि हेम्ब्रम ने किया। मुख्य अतिथि सीआरपी ईश्वर पंडित थे। समारोह में स्वागत गीत, समूह नृत्य सहित कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए।
मौके पर फ्रांशिस किस्कू, छात्रा सोहागिनी, सुनीता किस्कू, संझली सहित कई अभिभावक उपस्थित थे।