बरहरवा। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में शहर के सूर्य देव छठ घाट स्थित गायत्री मंदिर परिसर में रविवार को एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में शांतिकुंज हरिद्वार से आए टोली के सदस्यों—रमाशंकर मंडल, त्रिलोचन साहू, श्रीकांत मंडल आदि ने जानकारी दी कि फरवरी 2026 में माता भगवती जन्म शताब्दी समारोह तथा गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा 1926 में स्थापित अखंड दीप के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 108 ज्योति कलश रथ यात्रा पूरे झारखंड राज्य में भ्रमण करेगी। यात्रा के माध्यम से मां गायत्री की देव स्थापना की जाएगी तथा घर-घर तक गायत्री मंत्र का महत्व और गुरुदेव के विचार क्रांति का संदेश पहुँचाया जाएगा।
जनशताब्दी समारोह को भव्य तरीके से सफल बनाने के लिए गायत्री परिवार की ओर से दायित्व सौंपे गए। साथ ही सभी परिजनों से अभी से तैयारी में जुटने का आह्वान किया गया।
मौके पर सूबोल साहा, सुमित्रा देवी, बिना कुमारी, जयंती राय, पूनम मेहता, कंचन गुप्ता, आशा देवी, ललिता देवी, मंजू सिंह, भोला पंडित, शैलेश कुमार, विजय कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।