Read Time:1 Minute, 13 Second
बरहड़वा।
झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (पलाश) बरहरवा के सौजन्य से रिसौड़ आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के कार्यकारिणी सदस्यों का चार दिवसीय विजनिंग प्रशिक्षण सोमवार को सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक रेखा देवी एवं द्रोथी मुर्मू ने दीदियों को आत्मनिर्भरता, आदर्श गांव निर्माण, आजीविका, शिक्षा, स्वास्थ्य, हक-अधिकार व सामाजिक संसाधनों से संबंधित जानकारी दी। साथ ही आगामी पांच वर्षों के लक्ष्य निर्धारण, बदलाव के आयाम और संकुल संघ को सुदृढ़ बनाने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई।
मौके पर बीपीएम मोहम्मद फैज़ आलम, पीआरपी रुंजेला खातून एवं ग्राम संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।