Read Time:54 Second
बरहरवा। राजमहल प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी नारायणपुर पंचायत अंतर्गत कछुआ कोल गांव में सोमवार को एक वृद्ध महिला छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
मिली जानकारी के अनुसार जोरिना बीवी (65 वर्ष) अपने घर की छत पर किसी काम से गई थीं। उतरने के दौरान अचानक पैर फिसलने से वह नीचे गिर गईं और बुरी तरह घायल हो गईं।
परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें अनुमंडल अस्पताल पहुँचाया, जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर कुमार सौरव ने प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया।