Read Time:57 Second
पतना।
प्रखंड के दामिन विशनपुर उरांव टोला में सोमवार को करम पर्व के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया। इसमें गांव की महिलाओं और बच्चियों ने शनिवार की रात करम गीत गाकर व नृत्य कर खूब आनंद लिया।
कमिटी के मिथुन उरांव ने बताया कि करम पूजा प्रकृति, समृद्धि और भाईचारे का प्रतीक है। यह भाई-बहन का पवित्र पर्व माना जाता है। इस अवसर पर करम डाल को गाड़कर विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है।
मेला कमिटी के विश्वनाथ उरांव, संजय उरांव, राजकुमार उरांव, पांचु, राम, अर्जुन उरांव, बंधु उरांव, दिनेश उरांव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।