गढ़वा:- गढ़वा जिले के सहीजना मोहल्ला में शुक्रवार को लड़कों के आधुनिक परिधानों की नई दुकान ‘Out Look’ का भव्य उद्घाटन हर्षोल्लास के साथ किया गया। उद्घाटन समारोह का आयोजन परंपरागत पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ।
दुकान के प्रोपराइटर नितेश कुमार ने विधिवत पूजा कर नए व्यापार की शुभ शुरुआत की। इसके पश्चात नितेश कुमार एवं मनीष कुमार के पिता ने फीता काटकर दुकान का विधिवत उद्घाटन किया।उद्घाटन के मौके पर पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया गया था। दुकान के सामने रंग-बिरंगे गुब्बारों, फूलों और आकर्षक सजावट से माहौल पूरी तरह से सज-धज गया था। जैसे ही फीता काटा गया, तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण गूंज उठा। स्थानीय लोगों और परिजनों ने नए व्यापार की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
दुकान खुलने की खबर मिलते ही सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। विशेष रूप से युवाओं में उत्साह देखा गया, जो आधुनिक डिज़ाइन और ट्रेंडी कपड़े खरीदने के लिए उमड़ पड़े। उद्घाटन के दिन ही कई ग्राहकों ने कपड़ों की जमकर खरीदारी कर Out Look के पहले दिन को यादगार बना दिया।इस अवसर पर ग्राहकों को विशेष ऑफर भी दिए गए थे, जिसका लोगों ने भरपूर लाभ उठाया। लोगों ने कहा कि गढ़वा में इस प्रकार की आधुनिक परिधान दुकान की लंबे समय से आवश्यकता थी, जो अब पूरी हो गई है। अब लड़कों को फैशन के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि Out Look में उन्हें आधुनिक डिज़ाइन के साथ-साथ किफायती दरों पर कपड़े मिल जाएंगे।
प्रोपराइटर नितेश कुमार और मनीष कुमार ने बताया कि उनकी दुकान में लड़कों के लिए टी-शर्ट, जींस, ट्राउजर, कैजुअल शर्ट, पार्टी वेयर समेत अन्य फैशनेबल कपड़े उपलब्ध हैं। साथ ही क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा गया है। आने वाले समय में वे और भी वैरायटी जोड़ने की योजना बना रहे हैं।दुकान के उद्घाटन अवसर पर गढ़वा शहर के दर्जनों व्यवसायी, समाजसेवी, युवक-युवतियां एवं क्षेत्रवासी मौजूद थे। सभी ने Out Look की सफलता की कामना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।