गढ़वा। जिले के बिशुनपुरा के पुरानी बाजार स्थित शिव चबूतरा परिसर में 4 सितम्बर, गुरुवार की शाम दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारी को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजेश सोनी ने की, जिसमें गांव के अनेक गणमान्य ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा को बीते वर्षों की तुलना में और भी भव्य, सांस्कृतिक व धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जाएगा। आयोजन समिति के विभिन्न पदों के लिए नामों की घोषणा भी की गई।
जिसमें राजेश सोनी को अध्यक्ष, निखिल गुप्ता को कोषाध्यक्ष, किशन गुप्ता को सचिव, कुलदीप गुप्ता को उपाध्यक्ष, सुनील गुप्ता को उपकोषाध्यक्ष, तथा नीरज गुप्ता को उपसचिव के रूप में मनोनीत किया गया।
वहीं संरक्षक मंडली में मानिक गुप्ता, रंजन गुप्ता, प्रशांत गुप्ता उर्फ कुलु, रविंद्र गुप्ता, पंकज गुप्ता, विजय सोनी, उपेंद्र गुप्ता, विकाश गुप्ता को शामिल किया गया।
बैठक में दुर्गा पूजा कमिटी के सदस्य समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पर्व को शांतिपूर्ण और भव्य रूप से मनाने का संकल्प लिया।