नई दिल्ली।
अगर आप मारुति सुजुकी की ऑल्टो या वैगन आर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर किसी तोहफे से कम नहीं है। जीएसटी काउंसिल ने हाल ही में दरों में कटौती का बड़ा ऐलान किया है, जिसका सीधा असर छोटी कारों के दाम पर पड़ने वाला है। कंपनी ने जानकारी दी है कि अब 1200 सीसी से कम इंजन क्षमता वाली गाड़ियां पहले से कहीं सस्ती हो जाएंगी। इसका लाभ लाखों ग्राहकों को मिलेगा, खासकर उन परिवारों को जो किफायती कार का सपना संजोए बैठे हैं।
ऑल्टो और वैगन आर पर भारी राहत
मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने गुरुवार को बताया कि जीएसटी दरों में कटौती के बाद ऑल्टो और वैगन आर की कीमतों में भारी कमी आने जा रही है। कंपनी का अनुमान है कि ऑल्टो की कीमत 40,000 से 50,000 रुपये तक घट सकती है, जबकि वैगन आर 60,000 से 67,000 रुपये तक सस्ती हो जाएगी। यह राहत सीधे ग्राहकों की जेब पर असर डालेगी।
जीएसटी में क्या बदला?
पहले 1200 सीसी से कम इंजन वाली और 4 मीटर से छोटी लंबाई की कारों पर 28 प्रतिशत जीएसटी के साथ 3 प्रतिशत तक टैक्स वसूला जाता था। यानी कुल टैक्स बोझ 31 प्रतिशत तक पहुंच जाता था। लेकिन अब नई दरों के तहत इन गाड़ियों पर टैक्स घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है।
दूसरी ओर, बड़ी गाड़ियों और एसयूवी पर भी राहत दी गई है। पहले इन पर 43 से 50 प्रतिशत तक टैक्स वसूला जाता था, जिसे अब घटाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है। सबसे अहम बदलाव यह हुआ है कि लक्जरी और एसयूवी कारों पर लगने वाला सेस पूरी तरह से हटा दिया गया है।
ग्राहकों पर असर
चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी का सीधा असर कारों की कीमत पर पड़ेगा। उनका अनुमान है कि कीमतें औसतन 9 प्रतिशत तक कम हो सकती हैं। हालांकि, यह लाभ तभी मिलेगा जब ऑटोमेकर कंपनियों के ट्रांसपोर्टेशन खर्च और डीलर मार्जिन पर कोई अतिरिक्त दबाव न पड़े।
उन्होंने कहा, “लक्जरी कारों पर पहले 43 से 50 प्रतिशत तक टैक्स वसूला जाता था, लेकिन अब इसे 40 प्रतिशत पर सौमित किया जाएगा। करोड़ रुपये की कार पर 5 प्रतिशत टैक्स कम होने का असर बेहद बड़ा होगा।”
छोटी कारों की मांग में उछाल की उम्मीद
भार्गव ने कहा कि बीते कुछ सालों से छोटी कारों का बाजार सुस्त पड़ गया था। लेकिन जीएसटी दरों में हालिया कटौती के बाद इस सेगमेंट में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा। उनका अनुमान है कि इस साल छोटी कारों का बाजार 10 प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ सकता है।
उद्योग पर व्यापक असर
विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले से न केवल ग्राहकों को राहत मिलेगी बल्कि ऑटोमोबाइल उद्योग की बिक्री भी रफ्तार पकड़ेगी। अभी तक ज्यादा टैक्स दरों के कारण कई ग्राहक कार खरीदने का फैसला टाल देते थे। लेकिन कीमतें घटने के बाद मांग बढ़ेगी और कंपनियों की उत्पादन दर में भी सुधार होगा।
सेगमेंटवार पुराने और नए जीएसटी दर
- छोटी कारें (1200 सीसी से कम इंजन, 4 मीटर तक लंबाई):
- पुराना जीएसटी रेट: 28% – 31%
- नया जीएसटी रेट: 18%
- बड़ी एसयूवी (1200 सीसी से ऊपर इंजन, 4 मीटर से लंबी):
- पुराना जीएसटी रेट: 43% – 50%
- नया जीएसटी रेट: 40%
- कमर्शियल वाहन:
- पुराना जीएसटी रेट: 28%
- नया जीएसटी रेट: 18%
- लक्जरी कारें:
- पहले: 43% – 50%
- अब: 40% (सेस हटाया गया)
ग्राहकों की उम्मीदें बढ़ीं
मारुति के इस ऐलान से ऑटोमोबाइल बाजार में उत्साह का माहौल है। त्योहारी सीजन के पहले ही कीमतें घटने की घोषणा ग्राहकों को नई कार खरीदने के लिए प्रेरित करेगी। डीलरों को भी उम्मीद है कि इस बार सेल्स रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं।