Read Time:2 Minute, 34 Second
लातेहार।
लातेहार जिलान्तर्गत कैटेगरी-॥ बालू घाटों की ई-निलामी प्रक्रिया को लेकर मंगलवार, 02 सितम्बर 2025 को अपर समाहर्ता रामा रविदास की अध्यक्षता में प्री-बिड मीटिंग आयोजित की गई।
बैठक में जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट (DSR) के आलोक में चिन्हित बालू घाटों की आरक्षित मात्रा एवं आरक्षित मूल्य पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही प्रतिभागियों को निविदा से संबंधित दिशा-निर्देशों एवं आवश्यक शर्तों की जानकारी दी गई।
मुख्य बिंदु:
- निविदा प्रक्रिया झारखण्ड रेत खनन नियमावली-2025 के प्रावधानों के अनुरूप होगी।
- संचालन हेतु पर्यावरणीय स्वीकृति एवं अन्य सभी वैधानिक स्वीकृतियों का अनुपालन अनिवार्य रहेगा।
- आरक्षित मूल्य का 10% Earnest Money Deposit (EMD) तथा अंतिम वार्षिक खनन मूल्य का 10% Performance Security जमा करना अनिवार्य होगा।
- पात्रता हेतु पैन कार्ड, आधार कार्ड, आयकर रिटर्न, जीएसटी पंजीकरण, नो ड्यूज सर्टिफिकेट व चरित्र प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज़ प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।
नीलामी से संबंधित तिथियाँ:
- निविदा जमा करने की अंतिम तिथि – 15 सितम्बर 2025, अपराह्न 4:00 बजे तक
- तकनीकी निविदा की जांच एवं प्रारम्भिक वित्तीय प्रस्ताव का मूल्यांकन – 16 सितम्बर 2025, अपराह्न 4:00 बजे
- मुख्य ई-ऑक्शन प्रक्रिया – 19 सितम्बर 2025, पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 6:00 बजे तक
निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं दस्तावेज़ www.latehar.nic.in एवं www.jharkhandtenders.gov.in पर उपलब्ध हैं।
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन कर अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।