Read Time:1 Minute, 12 Second
बरहरवा। राजमहल थाना पुलिस ने शादी की नीयत से अपहरण के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंगडूब्बी से प्राथमिक अभियुक्त मल्लू शेख को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला पहले से दर्ज था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को स्वास्थ्य जांच के उपरांत सोमवार को न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
छापेमारी दल में थाना प्रभारी गुलाम सरवर, एसआई महादेव उरांव और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में कानून अपना काम करेगा और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।