घर एवं चौक-चौराहों पर चिपकाए गए न्यायालय से जारी इश्तेहार
पंकज कुमार यादव, छिपादोहर।
नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भाकपा (माओवादी) के एरिया कमांडर मृत्युंजय भुइयां उर्फ फ्रेश भुइयां के घर पर न्यायालय से जारी इश्तेहार चिपकाया।
यह कार्रवाई छिपादोहर थाना प्रभारी रितेश कुमार राव, बारेसांढ थाना प्रभारी प्रभात कुमार दस और बारेसांढ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में सशस्त्र बलों के साथ की गई।
थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि फरार नक्सली मृत्युंजय भुइयां के विरुद्ध बारेसांढ थाना कांड संख्या 07/2022 दर्ज है। इसमें आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 353, 120(B), शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1-A)/25(1-AA)/26(2)/35, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3/4/5, यूएपी अधिनियम की धारा 10/13 तथा सीएलए अधिनियम की धारा 17 के तहत गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, वह लंबे समय से फरार चल रहा है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को विशेष अभियान के दौरान पुलिस टीम ने न सिर्फ उसके नावाडीह गांव (चुंगरू पंचायत) स्थित घर पर, बल्कि क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों पर भी इश्तेहार चिपकाए।
अधिकारियों ने बताया कि ये इश्तेहार न्यायालय के आदेश पर लगाए गए हैं, ताकि आमजन को उसकी पहचान और गतिविधियों की जानकारी मिल सके। गौरतलब है कि पुलिस और राज्य सरकार नक्सल प्रभावित इलाकों में माओवादी संगठनों के सक्रिय सदस्यों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है।