लातेहार/बालूमाथ:
बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत ग्राम कोमर में रविवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य गांव के नये पाहन का चयन करना था।
ग्राम के निवर्तमान पाहन ने स्वास्थ्य कारणों से आगे इस दायित्व का निर्वहन करने में असमर्थता जाहिर की थी। इसके कारण बीते दो-तीन महीनों से ग्राम देवता की पूजा-पाठ, सरहुल, जतरा, मंडप, गंवाठ वीर कुंवर थान पूजा आदि धार्मिक अनुष्ठान बाधित हो रहे थे। इसी समस्या के समाधान हेतु सभी टोलों की उपस्थिति में बैठक आहूत की गई।
सुरेश गंझू बने नए पाहन
बैठक में ग्रामवासियों ने सर्वसम्मति से सुरेश पाहन उर्फ सुरेश गंझू को गांव का नया मुख्य पाहन चुन लिया। यह भी निर्णय लिया गया कि ग्राम की पहनई जमीन पर खेती-बाड़ी का कार्य वर्तमान पाहन एवं उनके वंशजों द्वारा ही किया जाएगा।
बैठक में व्यापक भागीदारी
ग्राम सभा में कोमर ग्राम के सभी टोला—कुशी टोला पार, ऊपर टोला, नीचे टोला, हरिजन टोला सहित सभी समुदायों के लोग उपस्थित रहे।
बैठक में प्रवीण कुमार सिंह (SDM), अनिल सिंह, अर्जुन सिंह, विपिन सिंह, लौकी सिंह, पीकेश सिंह, बिट्टू सिंह समेत समस्त गौतम परिवार उपस्थित था।
हरिजन टोला से गौतम भुईयां, निक्कू भुईयां, पलटू राम तथा कुशी टोला से पाहन परिवार के सभी वंशज एवं उरांव समुदाय के लोग भी मौजूद रहे।
नियमित मासिक बैठक का निर्णय
बैठक में यह भी तय हुआ कि अब प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को सुबह 7 बजे ग्राम सभा का आयोजन होगा। अगली बैठक 28 सितंबर, नवरात्रि के प्रथम दिन रखी गई है।
गांव के सभी सामाजिक और प्रशासनिक मामलों का निष्पादन इन्हीं बैठकों में किया जाएगा।
गांव से जुड़े अन्य मुद्दे
बैठक के दौरान यह भी चर्चा हुई कि ग्राम प्रधान मारवाड़ी उरांव का निधन हो चुका है, अतः नये ग्राम प्रधान का चुनाव आवश्यक है। साथ ही कुशी टोला की खराब सड़क की समस्या को अगली बैठक में रखा जाएगा।
इसके अतिरिक्त कोमर गांव में जतरा मेला के आयोजन हेतु कल सुबह 6 बजे कुशी टोला में एक अलग बैठक आयोजित की जाएगी।
सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल
बैठक में मौजूद एसडीएम प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि, “गांव में इस प्रकार की बैठकों से न केवल सभी समुदायों के बीच आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द को बल मिलेगा, बल्कि विकास कार्यों की गति भी तेज होगी। गांव के लोग जब एक साथ बैठते हैं, तो समस्याओं का समाधान भी सहज हो जाता है।”
अंत में बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।