
सतबरवा संवाददाता दिनेश कुमार यादव
सतबरवा/पलामू:- सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवारातु में 8 एकड़ भूमि पर अवैध तरीके से बिना ग्राम सभा किए हुए फर्जी आम सभा कराकर लीज कराने की मामला प्रकाश में आया।जब इन सारी बातों का जानकारी जमीन मालिक और ग्रामीण जनता की भनक लगी तो तत्काल पर्दा फांस करने में जुट गए।
जमीन मालिक ने चतरा लोकसभा सांसद कालीचरण सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा और अपनी भूमि पर पत्थर माफियाओं के द्वारा गलत तरीके से लीज कराने की ग्रामीणों ने बात कही।
वही ग्रामीणों का आरोप है कि 8 एकड़ भूमि में मवेशियों का चारागाह है इस भूमि में पत्थर माफियाओं के द्वारा फर्जी तरीके से लीज कराने से हम सभी के लिए नुकसानदेह हो सकता है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि बिना सहमति की फर्जी आमसभा दिखाकर लीज करवाया गया है। कहीं ना कहीं किसानों के साथ बहुत बड़ी धोखाधड़ी किया जा रहा है।
मौके पर आवेदन सौंपने वाले व्यक्ति का नाम सूबेदार मोची, महेश राम, अंतू सिंह,बसंत राम, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार सिन्हा,राजा सिंह,कमला कुंवर,फूलमती कुंवर,इतवारिया कुंवर,रतन प्रसाद,दुर्गा साव,भोला साव, मनोहर सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता व रैयत मौके पर उपस्थित थे।