
बरहरवा।
बरहेट प्रखंड क्षेत्र के भोगनाडीह पंचायत अंतर्गत भोगनाडीह आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की ओर से वार्षिक आम सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जेएसएलपीएस बीपीएम हितेंद्र चौबे और बीएपी रवींद्र मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान संकुल स्तरीय समीक्षा के साथ-साथ सखी मंडल की दीदियों से संवाद कर आगे की कार्य योजना बनाई गई।
कार्यक्रम में बताया गया कि संकुल के अंतर्गत 287 सखी मंडल ग्रुप से कुल 2665 महिलाएं जुड़ी हुई हैं। सरकार द्वारा आजीविका बढ़ाने के उद्देश्य से संकुल संगठन के माध्यम से विभिन्न मदों में कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें समुदायिक निवेश निधि, चक्रीय निधि और कैश क्रेडिट लिंकेज शामिल हैं। इसके जरिए ग्रामीण महिलाओं को आजीविका और स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है।
वार्षिक आम सभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 का आय-व्यय विवरण भी प्रस्तुत किया गया। संकुल में लगभग 30 महिला कैडर सामुदायिक स्तर पर सक्रिय हैं, जो स्वयं के साथ-साथ ग्रामीण एसएचजी से जुड़ी महिलाओं को भी सशक्त, स्वावलंबी और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही हैं।
इस अवसर पर समूह से जुड़कर जीवन बदलने वाली महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए। मरियम मालतो ने “मेरी जुबानी मेरी कहानी” के तहत अपने लखपति दीदी बनने की प्रेरणादायक यात्रा सुनाई और अन्य दीदियों को भी सखी मंडल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
वक्ताओं ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के जरिए ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य जारी है।
मौके पर डीएमएफआई हरिवंश नारायण मिश्रा, पीआरपी पुष्पा देवी, सीएलएफ अध्यक्ष कमल फुल मुर्मू, सचिव मरियम मालतो, कोषाध्यक्ष बंदना देवी समेत सैकड़ों सखी मंडल की दीदियां उपस्थित थीं।