
बरहरवा।
तीन पहाड़–राजमहल मुख्य मार्ग पर मंडई पेट्रोल पंप के पास बीते मंगलवार की देर रात दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार रजवाड़ा फुलबरिया निवासी याकुब शेख (52) और उसके भाई साकुल शेख (50) तीन पहाड़ से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान राजमहल की ओर से आ रहे पंकज उरांव (28), निवासी ठाकुर गंगटी, गोड्डा जो अपने ससुराल शिरसी जा रहा था, से उनकी बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों एवं परिजनों की मदद से घायलों को अनुमंडल अस्पताल पहुँचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद अस्पताल परिसर में दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। सूचना मिलते ही थाना के एएसआई अरूना टोप्पो दल-बल के साथ मौके पर पहुँचीं और स्थिति को शांत कराया। पुलिस ने दोनों बाइकों को जब्त कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।