Read Time:1 Minute, 9 Second

बरहरवा।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बोरियो में सोमवार को कक्षा 6 से 12वीं तक की छात्राओं द्वारा टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) मेला का भव्य आयोजन किया गया। मेले का संपूर्ण प्रबंधन विद्यालय की छात्राओं ने स्वयं किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) डॉ. दुर्गानंद झा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं की प्रस्तुतियों की सराहना की और आने वाली बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम में पिरामल फाउंडेशन से प्रोग्राम मैनेजर इमोन दास, प्रोग्राम लीड रजिया उमर, विद्यालय की वार्डन अनिता कुमारी, बबली कुमारी सहित शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद थीं।
