
पंकज कुमार यादव,
गारु :प्रखंड अंतर्गत मायापुर पंचायत स्थित डाडकोचा सरना स्थल में मंगलवार को प्रकृति पर्व करमा पूजा की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अर्जुन सिंह ने की।बैठक में करमा पूजा समिति का गठन किया गया.
जिसमें पंचायत मुखिया सुभाष कुमार सिंह को संरक्षक बनाया गया। उप संरक्षक के रूप में भेनसेन मिंज, रविशंकर यादव, मुनेश ब्रिजिया एवं बीरेंद्र मुंडा को चुना गया। समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह, सचिव सिकंदर सिंह, कोषाध्यक्ष शिवधारी सिंह, उप कोषाध्यक्ष गेंदा लोहरा बनाए गए।
वहीं दिलेश्वर सिंह, विदेशी सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, धर्मदेव ब्रिजिया एवं सतनारायण सिंह सदस्य के रूप में शामिल किए गए।बैठक में उपस्थित ग्रामीण परिवारों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि करमा पूजा को पारंपरिक रीति-रिवाज और आपसी सहयोग से भव्य तरीके से संपन्न कराया जाएगा।
गौरतलब है कि करमा पूजा आदिवासी समाज का प्रमुख प्रकृति पर्व है। इसे भाई-बहन के अटूट रिश्ते, खुशहाली, फसल और समृद्धि के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। सरना स्थल पर आयोजित यह सामूहिक पूजा ग्रामीणों में एकता और सांस्कृतिक पहचान का परिचायक है।