Read Time:1 Minute, 17 Second

बरहरवा। भारतीय स्टेट बैंक बरहरवा एवं जेएसएलपीएस के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत चार लाभुकों को दो-दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। लाभुकों में मनवरा बीबी, अम्बिया खातून, दुर्गेश रजक और मनिर शेख शामिल हैं।
शाखा प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि यह योजना 18 से 50 वर्ष के नागरिकों को मात्र ₹436 वार्षिक प्रीमियम पर ₹2 लाख तक का बीमा उपलब्ध कराती है। बीपीएम फैज आलम ने कहा कि ग्रामीणों को जागरूक कर दावों का निपटारा पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से किया जा रहा है।
चेक प्राप्त कर लाभुकों ने बैंक और जेएसएलपीएस का आभार जताया। इस मौके पर बैंक के फील्ड ऑफिसर प्रकाश गौरव, सहायक अभिषेक कुमार, सीएसपी संचालक शाहबाज आलम, बैंक सखी श्रीति दे समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
