Read Time:1 Minute, 6 Second
बरहरवा (राजमहल)।
राजमहल थाना क्षेत्र के मंगलहाट निकट कसवा गांव में गुरुवार को गैस लीकेज से एक घर में आग लग गई। जानकारी के अनुसार, अजय मंडल (35) अपने घर में गैस चूल्हे पर सब्जी बना रहे थे। इसी दौरान गैस लीकेज से अचानक आग भड़क उठी और देखते ही देखते घर में रखे कपड़े व अन्य सामान जलने लगे।
सूचना मिलते ही एचपी गैस एजेंसी की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस हादसे में करीब 20 हजार रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व 7 अगस्त को राजमहल थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव निवासी प्रीतम पंडित भी गैस सिलेंडर में आग लगने से गंभीर रूप से झुलस गए थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।