बरहरवा (साहिबगंज):
राजमहल अनुमंडल कार्यालय आवास के सामने स्थित जिला परिषद भवन का सोमवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सतीश चंद्रा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन परिसर में बनी दुकानों की स्थिति का जायजा लिया।
जर्जर दुकानों की होगी मरम्मत
डीडीसी ने दुकानों की जर्जर अवस्था पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र मरम्मत और दुरुस्ती कार्य कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दुकानों की खराब स्थिति से दुकानदारों और आम जनता दोनों को असुविधा होती है, इसलिए समय रहते कार्रवाई आवश्यक है।
लालू मार्केट के दुकानदारों को नोटिस
निरीक्षण के क्रम में डीडीसी ने परिसर स्थित लालू मार्केट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि कई दुकानदारों ने लंबे समय से भाड़ा जमा नहीं किया है। इस पर उन्होंने बकाया वसूली के लिए नोटिस जारी करने का आदेश दिया। डीडीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो दुकानदार बकाया राशि का भुगतान नहीं करेंगे, उनकी दुकानें खाली कराई जाएंगी और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिला परिषद की संपत्तियों से होने वाली आय को सुनिश्चित करना आवश्यक है, ताकि इसका उपयोग विकास कार्यों में किया जा सके।
अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला परिषद हेड क्लर्क राजेश कुमार, मनोज कुमार, संजय कुमार सहित अन्य कर्मचारी एवं पदाधिकारी मौजूद थे।