बरहरवा। मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के कौड़ी खुटाना अस्पताल व मुढ़ी मील के पीछे खेत से शनिवार को पुलिस ने 23 वर्षीय श्रीलाल मुर्मू का गला रेता हुआ शव बरामद किया। शव मिलने की सूचना पर मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेज दिया। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मृतक की पत्नी मंझली हांसदा ने बताया कि गुरुवार को उनके पति श्रीलाल मुर्मू अपने बहनोई ताला बाबू टुडू के साथ भगैया कौड़ी कुटाना में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट सह मेला देखने गए थे। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार को ग्रामीणों ने झाड़ी में पड़े शव की सूचना दी, जिसके बाद परिवारजनों ने आकर पहचान की।
पत्नी के अनुसार मृतक मुंबई में मजदूरी करता था और मूल रूप से पिंडरा गांव का रहने वाला था। करीब एक वर्ष पहले उसकी शादी चुना खाड़ी गांव में हुई थी। घर में वृद्ध मां और एक बहन है, जिनका भरण-पोषण वह मजदूरी कर करता था।
इस घटना में मृतक के बहनोई ताला बाबू टुडू ने अपने बयान में बताया कि मेला में आरोपी राजेश राय से मृतक का पैसे को लेकर विवाद हुआ। दरअसल, राजेश राय के पास श्रीलाल के 7500 रुपये बकाया थे। पैसे मांगने पर नोकझोंक बढ़ गई और इसी दौरान राजेश ने चाकू से हमला कर दिया। ताला बाबू ने बताया कि उसने खुद पर हुए वार से बचने के लिए मेला में छिपकर जान बचाई, लेकिन उसने देखा कि राजेश राय ने श्रीलाल को बहियार की ओर ले जाकर गला रेत दिया।
मृतक का बहनोई गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के ककरघट गांव का निवासी है। पुलिस ने आरोपी राजेश राय को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। समाचार भेजे जाने तक आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी थी।