बरहरवा:-चहल्लुम पर्व को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित माहौल में मनाने के उद्देश्य से गुरुवार को तीनपहाड़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजमहल इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने की। इस दौरान पर्व के दौरान निकाले जाने वाले जुलूस, ताजिया और अखाड़ा कार्यक्रमों के समय व निर्धारित मार्ग (रूट) की जानकारी ली गई।
बैठक में समिति के सदस्यों ने सुझाव दिया कि अखाड़ा निकलने से पूर्व बैंक मोड़ और आर.पी. विधा विहार के पास बैरिकेड लगाकर बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए, ताकि जुलूस में किसी प्रकार की बाधा न आए। इस पर सहमति जताते हुए निर्णय लिया गया कि चहल्लुम के अवसर पर तीनपहाड़ क्षेत्र में बड़ी वाहनों की नो एंट्री लागू रहेगी।
थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडेय ने बैठक में मौजूद लोगों से अपील की कि वे अफवाहों से दूर रहें और किसी भी प्रकार की गलत सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि सभी समुदायों के सहयोग से पर्व को आपसी सौहार्द और भाईचारे के माहौल में संपन्न कराया जाएगा।
समिति के सदस्यों ने बताया कि तीनपहाड़ में चहल्लुम का आयोजन 18 अगस्त को किया जाएगा। पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन सतर्क रहेगा।
बैठक में एसआई नारद गहलोत, एसआई शाहिद अहमद खान, एएसआई प्रदीप यादव, रणधीर सिंह, मो. नाजीम लड्डू, मो. ज़मीर, रामजन्म सिंह, मुर्शिद रजा, रामदर्शन सिंह, शकील अंसारी, सद्दाम अंसारी, मो. शमीम अंसारी, तारिक अख्तर, शंभु भगत, मो. वकार, मो. राजा असरफी, सुजीत रॉय, संजय चौधरी समेत कई गणमान्य और स्थानीय लोग उपस्थित थे।