
जमशेदपुर : सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन/ तुलसी भवन के द्वारा आयोजित तुलसी जयंती समारोह की कड़ी में गुरुवार ( श्रावण शुक्ल सप्तमी) को महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ श्री सुंदरकांड जी पाठ का विधिवत शुभारंभ हुआ।
संस्थान के मानद महासचिव प्रसेनजीत तिवारी, डॉ अजय ओझा , रामनंदन प्रसाद , सुभाष मुनका , विमल जी , गुहाराम जी , सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, राकेश जी , शिव शंकर सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग कार्यक्रम में शिरकत किये।
श्री सुंदरकांड जी पाठ के सुंदर संगीतमय सामूहिक गायन कार्यक्रम में महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लीं।
अंत में हनुमान चालीसा पाठ की प्रस्तुति तथा सामूहिक आरती गायन राजाराम जी के आरती उतारूं ये सखी …के सामूहिक गायन तथा मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण भक्तिमय हुआ।
साहित्य सेवा के लिए इन्हें मिला सम्मान।
कार्यक्रम के दौरान साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने वाले दर्जन भर साहित्यकारों को सम्मानित भी किया। समाजसेवी शिव शंकर सिंह के हाथों साहित्यकारों को सम्मानित किया गया।
सम्मान पाने वालों में सुरेश दत्त पाण्डेय, जोबा मुर्मू, शैलेंद्र पांडेय शैल , शुभम कुमार, गुहारामजी , प्रसेनजीत तिवारी, आरती श्रीवास्तव विपुला , जेपी पांडेय आदि के नाम प्रमुख है ।