
उत्कृष्ट पंचायतों व पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित | PAI स्कोर कार्ड पुस्तक का विमोचन
लातेहार | संवाददाता
पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर भवन, लातेहार में शुक्रवार को पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI 1.0) पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती पूनम देवी, उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायती राज कार्यालय के तत्वावधान में हुआ, जिसका उद्देश्य पंचायत स्तर पर उन्नति को प्रोत्साहित करना और कार्य निष्पादन में सुधार लाना था।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI) देश की 2.5 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों की प्रगति मापने वाला एक प्रभावी टूल है। यह सूचकांक स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों (LSDG) के अंतर्गत 9 प्रमुख विषयों पर पंचायतों के प्रदर्शन का आकलन करता है। उन्होंने यह भी कहा कि बेहतर कार्य के बावजूद यदि समय पर डेटा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया, तो पंचायतें रैंकिंग में पिछड़ सकती हैं।

प्रशंसनीय कार्य करने वालों को मिला सम्मान
कार्यक्रम में अपने क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रमुख व मुखिया को सम्मानित किया गया।
प्रमुख रूप से सम्मानित पंचायतें व मुखिया:
- बोदा (चंदवा) – गरीबी मुक्त पंचायत
- सलैया (हेरहंज) – स्वास्थ्य पंचायत
- चिरू (हेरहंज) – बाल हितैषी पंचायत
- छिपादोहर (बरवाडीह) – जल-पर्याप्त पंचायत
- चंदवा पश्चिम (चंदवा) – स्वच्छ व हरित पंचायत
- बेंदी (लातेहार) – आधारभूत अधोसंरचना
- साल्वे (बरियातू) – सामाजिक न्याय
- फूलसू (बरियातू) – सुशासन
- लाधुप (चंदवा) – महिला सशक्तिकरण
- मंगरा (बरवाडीह) – सभी थीम में उत्कृष्ट प्रदर्शन

इसके अलावा बरवाडीह, चंदवा, बरियातू, हेरहंज व लातेहार प्रखंड के बीडीओ व प्रमुखों को भी विशेष सम्मान से नवाजा गया।
PAI स्कोर कार्ड पुस्तक का विमोचन
इस अवसर पर PAI 1.0 संस्करण स्कोर कार्ड किताब का विमोचन भी किया गया। कार्यशाला का संचालन जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश ने किया। वहीं, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर मोहम्मद सजाद मजिद ने पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स की संरचना, मूल्यांकन प्रक्रिया एवं रिपोर्टिंग मापदंडों की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, एसडीओ अजय कुमार रजक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन, योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।