
रिपोर्टिंग: प्रेम कुमार साहू, घाघरा गुमला,
घाघरा प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिनेश कुमार ने मंगलवार को राशन डीलरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में ई-केवाईसी कार्यों की प्रगति, कार्डधारियों की समीक्षा और योजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन पर चर्चा हुई।
बैठक में बीडीओ ने निर्देश दिया कि दो दिनों के भीतर सभी लंबित ई-केवाईसी कार्यों को 100% पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन राशन कार्डधारियों की मृत्यु हो चुकी है या जो पिछले छह महीनों से राशन का उठाव नहीं कर रहे हैं, ऐसे कार्डों की सूची तैयार कर उन्हें निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाए।
इसके अलावा, आयकरदाता अथवा सक्षम व्यक्तियों के राशन कार्डों को भी निरस्त करने हेतु अनुशंसा भेजने का निर्देश दिया, ताकि वास्तविक जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।
बैठक में बीडीओ ने एनएफएसए अंतर्गत अगस्त 2025 का खाद्यान्न उठाव कर समय पर वितरण सुनिश्चित करने का आदेश दिया। साथ ही, जुलाई 2025 के ग्रीन कार्ड धारकों को राशन वितरण की प्रक्रिया भी शीघ्र पूर्ण करने की बात कही।
राशन वितरण में समयबद्धता और पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर देते हुए बीडीओ ने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक के दौरान आकस्मिक कोष अंतर्गत प्रस्तावों की समीक्षा की गई, साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 की द्वितीय छमाही के लिए धोती-साड़ी योजना के तहत प्रखंड को प्राप्त वस्त्रों की मात्रा और भंडारण व्यवस्था की भी समीक्षा की गई।
बैठक में प्रखंड क्षेत्र के कई राशन डीलर उपस्थित थे।