
लातेहार, 29 जुलाई 2025:
जिला परिवहन कार्यालय, लातेहार में आज एक दिवसीय ऑटो रिक्शा रूट परमिट निर्गत शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर उप परिवहन आयुक्त-सह-सचिव, प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार, पलामू मंडल मनीष कुमार की अगुवाई में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कुल 8 ऑटो रिक्शा चालकों को परमिट प्रदान किया गया। शिविर में उपस्थित परिवहन अधिकारियों ने व्यवसायिक वाहन स्वामियों से अपील की कि वे अपने वाहन का परमिट शीघ्रता से निर्गत कराकर ही सड़क पर परिचालन करें।
कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, मोटर यान निरीक्षक सुनील कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के शिविरों का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों को उनके गृह जिले से ही परमिट प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है ताकि उन्हें अन्य जिलों में भटकना न पड़े।
मनीष कुमार ने कहा,
“बिना परमिट वाहन चलाना मोटरवाहन अधिनियम के उल्लंघन में आता है और ऐसे मामलों में अर्थदंड सहित अन्य कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।“
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के तहत वाहन स्वामी को वाहन संख्या व चेसिस नंबर के साथ 150 रुपये शुल्क जमा करना होता है, जिसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज कार्यालय में जमा करने होते हैं।
अंत में यह भी स्पष्ट किया गया कि जिले के भीतर बगैर परमिट परिचालित वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.