
लातेहार।जिला परिषद लातेहार की उपाध्यक्ष अनीता देवी ने अंचल अधिकारियों से आग्रह किया है कि पूर्व में बंदोबस्त की गई जमीनों को ऑनलाइन दर्ज कर संबंधित रैयतों को रसीद निर्गत की जाए। उन्होंने कहा कि लातेहार जिले में हाल में हुए सर्वे के बाद कई ऐसी जमीनें, जो पूर्व में योग्य रैयतों को बंदोबस्त की गई थीं, वर्तमान में ‘अनाबाद’ नाम से दर्ज हो गई हैं।
अनीता देवी ने बताया कि यह स्थिति रैयतों के लिए गंभीर समस्या बन चुकी है। वर्षों से कई रैयत अंचल कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन ऑनलाइन रजिस्टर-दो में नाम नहीं चढ़ पाने के कारण उन्हें रसीद नहीं मिल पा रही है। इससे न सिर्फ उन्हें सरकारी योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है, बल्कि भूमि पर स्वामित्व को लेकर विवाद की आशंका भी बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में प्रशासन की छवि पर भी असर पड़ रहा है और आम जनता में असंतोष पनप रहा है। अनीता देवी ने मांग की कि अंचल कार्यालय स्तर पर कैंप मोड में विशेष अभियान चलाकर ऐसे सभी बंदोबस्त रैयतों की जमीन को रिकॉर्ड में लाकर, ऑनलाइन रसीद निर्गत की जाए। इससे न केवल रैयतों को राहत मिलेगी, बल्कि प्रशासनिक पारदर्शिता और विश्वास भी मजबूत होगा।