
रिपोर्टिंग: प्रेम कुमार साहू, गुमला,
गुमला।:- जिले के घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लावादाग जंगल में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों और झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) उग्रवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन उग्रवादियों को मार गिराया है, जिनमें कुख्यात उग्रवादी दिलीप लोहरा शामिल है। दो अन्य की पहचान अभी नहीं हो पाई है, जबकि दो उग्रवादी भाग निकले हैं। फरार नक्सलियों की तलाश में जंगल में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
मौके से AK-47, इंसास राइफल, SLR समेत भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं। फिलहाल मुठभेड़ जारी है और जंगल क्षेत्र में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान तेज़ी से चल रहा है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, गुमला एसपी श्री हरीश बिन जमा को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी का शीर्ष कमांडर दिलीप लोहरा अपने दस्ते के साथ लावादाग जंगल में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर घाघरा, बिशुनपुर और गुमला थाना क्षेत्र की संयुक्त पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की।
सुरक्षा बलों को देखते ही उग्रवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवाब पुलिस ने मुस्तैदी से दिया। जवाबी कार्रवाई में तीन उग्रवादी ढेर हो गए।
बड़ी कामयाबी मान रही पुलिस
गुमला जिले में हुई यह मुठभेड़ राज्य पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। पुलिस को आशंका है कि जंगल में अब भी कुछ उग्रवादी छिपे हो सकते हैं, जिनकी तलाश के लिए अभियान को और तेज कर दिया गया है।