लातेहार/दुरंगी खुर्द।
झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) द्वारा आयोजित 11वीं संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के परिणाम ने लातेहार जिले के दुरंगी खुर्द गांव को गौरवान्वित कर दिया है। गांव की होनहार बेटी अर्चना कुमारी ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता अर्जित करते हुए झारखंड वित्त सेवा (Jharkhand Finance Services) में अपना स्थान सुरक्षित किया है।
अर्चना, ग्राम दुरंगी खुर्द निवासी श्री उपेंद्रनाथ पांडे की पुत्री हैं। वर्तमान में वे लातेहार जिले के DISTRICT CM SOE में PGT शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। शिक्षा सेवा में कार्य करते हुए भी उन्होंने अपने लक्ष्य के प्रति लगन और अनुशासन बनाए रखा और प्रशासनिक सेवा की तैयारी में जुटी रहीं। उनका यह समर्पण अब रंग लाया है।
संघर्ष, समर्पण और संयम से मिली सफलता
अर्चना की इस सफलता को पूरे गांव ने एक उत्सव के रूप में मनाया। ग्रामीणों ने इसे न सिर्फ गांव बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण बताया। उनकी इस उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों तो सीमित संसाधन भी बाधा नहीं बनते।
उनके पिता श्री उपेंद्रनाथ पांडे ने भावुक होकर कहा,
“अर्चना ने हमेशा पढ़ाई को प्राथमिकता दी। उसने कभी कठिनाई का बहाना नहीं बनाया। आज वह पूरे गांव का सिर ऊंचा कर रही है। यह हमारी सबसे बड़ी खुशी है।”
वहीं अपनी सफलता के बारे में अर्चना ने कहा,
“मेरी इस उपलब्धि के पीछे मेरे परिवार का निरंतर सहयोग है। विशेषकर मेरे पिता, भाई और पति ने मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया। उन्होंने मुझे कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि मैं एक लड़की हूं। मैं मानती हूं कि हर लड़की की सफलता में परिवार के प्रगतिशील पुरुषों की बड़ी भूमिका होती है, जो उसे आत्मविश्वास और समान अवसर देते हैं।”
एक ही परिवार से दो सफलता की कहानियाँ
गौरतलब है कि अर्चना कुमारी के देवर सत्यम गर्ग का भी इसी परीक्षा में चयन हुआ है। उन्हें झारखंड पुलिस सेवा में स्थान मिला है। एक ही परिवार से दो लोगों का झारखंड सिविल सेवा में चयन न सिर्फ असाधारण उपलब्धि है, बल्कि यह पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन गया है।