लातेहार | प्रतिनिधि रिपोर्ट
लातेहार जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर लगातार उठ रही जन आवाज़ का असर अब दिखने लगा है। कांग्रेस नेता साजन कुमार के नेतृत्व में बीते कई महीनों से उठाई जा रही समस्याओं पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए ठोस कदम उठाया है।
28 जुलाई 2025 को दोपहर 12:00 बजे, समाहरणालय सभागार, लातेहार में उपायुक्त महोदय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में धर्मपुर सब्ज़ी मंडी, बस स्टैंड, मंगलवार बाज़ार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों के प्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है, जिससे ट्रैफिक जाम, सड़क दुर्घटनाओं और अनियंत्रित यातायात की समस्याओं का स्थायी समाधान निकाला जा सके।
कांग्रेस नेता साजन कुमार ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा:
“हम लंबे समय से लातेहार में सड़क सुरक्षा और यातायात सुधार की मांग कर रहे थे। यह बैठक जनता की चिंता और हमारी पहल का परिणाम है। अब हम सुनिश्चित करेंगे कि बैठक में ठोस निर्णय लिए जाएं और उन्हें ज़मीन पर उतारा जाए।”
उन्होंने कहा कि यह बैठक सिर्फ प्रशासनिक औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि जब जनता संगठित होकर आवाज़ उठाती है, तो शासन और प्रशासन को उस पर संज्ञान लेना ही पड़ता ह