
अनूप कुमार गुप्ता,
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। जिले के नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-75 पर मंगलवार को पुलिस द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन युवकों को पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार, धक्का-मुक्की और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
घटना बाजार के समीप की बताई जा रही है, जब तीन युवक तेज गति से लापरवाहीपूर्वक बाइक चला रहे थे। इनमें से किसी के पास न तो हेलमेट था और न ही वैध ड्राइविंग लाइसेंस।
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए युवकों की पहचान कमलेश कुमार, शशिकांत कुमार और कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। ये सभी दो अलग-अलग मोटरसाइकिलों (JH03AT-2180 और JH03A-0553) पर सवार थे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने न केवल ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की, बल्कि पुलिसकर्मियों से उलझ गए।
उन्होंने न सिर्फ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि पुलिसकर्मियों की वर्दी खींचने और वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी।
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए नगर ऊंटारी थाना में कांड संख्या 107/25 दर्ज किया गया है।
युवकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 181 (बिना वैध लाइसेंस वाहन चलाना) और 183 (तेज रफ्तार से वाहन चलाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ कोई भी खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा में सदैव तत्पर रहती है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व जबरदस्ती कानून हाथ में लेने की कोशिश करते हैं, जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।