प्रभाकर कुमार श्रीवास्तव (संपादक)
रांची कांके: कांके रोड स्थित जगत पुरम कॉलोनी के निवासि “जहां चाह वहीं राह” कहावत को चरितार्थ करने की कोशिश कर रहे हैं।
जगतपुरम हाउसिंग सोसायटी एवं मुहल्ले वासियों के संयुक्त प्रयास से मुहल्ले के सड़कों की मरम्मत एवं नालियों की साफ सफाई से लेकर सड़क अतिक्रमण पर लगभग एक महीने से काम किया जा रहा है।
रविवार को जगतपुरम हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष रंजन कुमार एवं सचिव सुशील कुमार यादव सहित समिति के कई सदस्यगण एवं जगतपुरम के निवासियों ने कांके विधायक सुरेश बैठा के आवास पर जाकर कॉलोनी में हो रहे मुख्य सड़क पर अतिक्रमण के बारे में जानकारी दी एवं विधायक से आग्रह किया कि वे अतिक्रमण करने वालों को जरा इस विषय में समझने का प्रयत्न करें।
विधायक द्वारा समिति के सदस्यों एवं मुहल्ले वासियों की बात को नजर अंदाज नहीं किया गया और विधायक तुरंत सभी के साथ मिलकर जगतपुरम कॉलोनी का जायजा लेने निकल पड़े और कई लोगों को समझाया की सड़क अतिक्रमण उनके मुहल्ले के लिए अति कष्टदायक हो जाएगा।
विधायक ने लोगों को स्वेच्छा से सड़क पर किए हुए अतिक्रमण को हटाने की बात कही। विधायक ने जगत पुरम हाउसिंग सोसायटी के द्वारा पिछले महीने भर से कॉलोनी की साफ सफाई से लेकर सड़क मरम्मत के किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सभी मुहल्ले वासियों को बधाई देने का भी कार्य किया।
विधायक ने मुहल्ले वासियों को सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया। यहां तक की विधायक ने कई घर मालिकों से फोन पर बात की और अतिक्रमण हटाने को कहा। मुहल्ले वासियों द्वारा कॉलोनी में बिजली और पोल से संबंधित समस्याओं के बारे में भी बताया गया।
जिस समस्या को सुनते ही विधायक ने संबंधित अधिकारी को फोन करके इसे जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया।जगतपुरम हाउसिंग सोसायटी एवं मुहल्ले वासियों द्वारा विधायक के इस त्वरित कारवाई की सराहना की गई।