पंकज कुमार यादव,
गारू: लातेहार रबिवार कोझारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार झालसा रांची के निर्देश पर प्रखंड गारू में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अगुवाई प्रभारी न्यायाधीश सह प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट श्री उत्कर्ष जैन ने की।
शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने अपने-अपने स्टॉल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया।शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं विधिक सहायता को पहुंचाना था।
इस मौके पर श्री जैन ने आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि “न्यायालय सदैव जनता के साथ खड़ा है। किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता के लिए नागरिक बेझिझक सिविल कोर्ट में संपर्क करें, उन्हें हरसंभव मदद दी जाएगी।” उन्होंने यातायात नियमों के पालन, शिक्षा के प्रति सजगता और कानून के प्रति जागरूक रहने का भी संदेश दिया।
इस अवसर पर मासिक लोक अदालत और राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने लोगों से अपील की कि छोटे-मोटे वादों का समाधान लोक अदालत के माध्यम से कराएं ताकि समय और धन दोनों की बचत हो सके।लाभुकों को मिला योजनाओं का लाभ और संपत्ति वितरण शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लाभुकों के बीच कई आवश्यक दस्तावेज और सामग्री वितरित की गई।
इनमें जॉब कार्ड, हरा राशन कार्ड, धोती-साड़ी, कृषि यंत्र, पशुपालन किट, बीज, पेंशन स्वीकृति पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र शामिल हैं। बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, वहीं छात्र-छात्राओं के बीच साइकिलों का भी वितरण किया गया।
विभिन्न विभागों ने लगाए स्टॉल शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, आपूर्ति विभाग एवं जेएसएलपीएस सहित अन्य विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें लाभान्वित किया।
कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार, जिला परिषद सदस्य जीरा देवी समेत सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने इस शिविर को लाभकारी बताते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन की अपेक्षा जताई है