– जिला प्रशासन राँची ने वैकल्पिक ईमेल व्यवस्था जारी की
राँची, 17 जुलाई 2025:
राँची जिला प्रशासन द्वारा जन शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए संचालित “अबुआ साथी” सेवा को तकनीकी रूप से और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने हेतु इसका अपग्रेडेशन किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत सेवा से जुड़ा व्हाट्सएप नंबर 9430328080 गुरुवार 17 जुलाई की रात 10:00 बजे से अस्थायी रूप से तीन दिनों के लिए बंद रहेगा।
अपग्रेडेशन अवधि के दौरान आम नागरिक अपनी शिकायतें वैकल्पिक ईमेल आईडी dc@degsranchi.in के माध्यम से भेज सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त सभी शिकायतों को नियमित रूप से संकलित कर संबंधित विभागों तक पहुँचाया जाएगा तथा आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
जिला प्रशासन के अनुसार, “अबुआ साथी” सेवा को और अधिक यूज़र-फ्रेंडली, पारदर्शी और तेज़ बनाया जा रहा है ताकि नागरिकों की शिकायत निवारण प्रक्रिया को अधिक बेहतर बनाया जा सके। अपग्रेडेशन के बाद यह सेवा पहले की तुलना में कहीं अधिक सुविधाजनक और प्रभावशाली होगी।
प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस तकनीकी प्रक्रिया के दौरान धैर्य बनाए रखें और ईमेल व्यवस्था का लाभ उठाएं। “अबुआ साथी” सेवा के पुनः शुरू होने की सूचना समय रहते सार्वजनिक कर दी जाएगी।