महिला प्रतिनिधियों के लिए नेतृत्व, अधिकार और सुशासन पर प्रशिक्षण
लातेहार, 18 जुलाई 2025:
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन, लातेहार में शुक्रवार को “सशक्त पंचायत नेत्री अभियान” के तहत एक दिवसीय उद्घाटन कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला महिला मुखिया एवं महिला वार्ड सदस्यों के क्षमता निर्माण एवं नेतृत्व विकास के उद्देश्य से आयोजित की गई।
कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री श्रेयांस, समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला मत्स्य पदाधिकारी स्वर्णलता मधु लकड़ा एवं उपस्थित गणमान्य प्रतिनिधियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया।
महिला ग्राम प्रधान के कामकाज में नहीं होगा किसी रिश्तेदार का दखल: उपायुक्त
उद्घाटन सत्र में उपायुक्त ने कहा,
“जब तक महिलाएं नेतृत्व में सक्रिय भागीदारी नहीं निभाएंगी, तब तक वास्तविक सशक्तिकरण संभव नहीं है। महिला ग्राम प्रधान के कार्यों में न पति का, न रिश्तेदारों का हस्तक्षेप स्वीकार किया जाएगा।”
उन्होंने जोर दिया कि महिला प्रतिनिधियों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आत्मविश्वास के साथ भाग लेने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे वे स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, जल एवं स्वच्छता जैसे मुद्दों पर सशक्त निर्णय ले सकें। यह पहल स्थानीय सतत विकास लक्ष्य (LSDG) को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यशाला का उद्देश्य और प्रशिक्षण विषयवस्तु
जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य है:
- महिलाओं की निर्णय लेने की क्षमता को मजबूत करना
- लैंगिक बाधाओं की पहचान एवं समाधान
- स्थानीय सुशासन से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता
- महिला प्रतिनिधियों को उनके अधिकार एवं शक्तियों की जानकारी देना
कार्यशाला में विषय से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई और व्यवहारिक समाधान प्रस्तुत किए गए।
विशिष्ट उपस्थिति
इस अवसर पर आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, कार्यपालक अभियंता (पेयजल एवं स्वच्छता विभाग) दीपक कुमार महतो, कार्यपालक पदाधिकारी (जिला परिषद) अजय कच्छप, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू समेत जिले की विभिन्न पंचायतों की महिला मुखिया एवं वार्ड सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।