सतबरवा से दिनेश यादव की रिपोर्ट,
पलामू: सतबरवा प्रखंड अंतर्गत घुटुवा पंचायत के एकता गांव में बीते कई दिनों से चिलबिल आहर टूट जाने के कारण किसानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद किसी जनप्रतिनिधि ने अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया था।
ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने तत्काल अपने प्रतिनिधियों को मौके पर भेजा। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लगातार हो रही भारी बारिश के चलते आहर (बांध) का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे पानी बहकर बाहर निकल रहा है। इससे क्षेत्र के किसानों की फसलें बर्बाद होने की आशंका है और सिंचाई की समस्या खड़ी हो गई है।
समाजसेवी आशीष कुमार सिन्हा ने कहा, “पानी बचाने की जरूरत है, यह केवल सिंचाई नहीं बल्कि ग्रामीणों की आजीविका से भी जुड़ा सवाल है। सरकार को इस दिशा में शीघ्र पहल करनी चाहिए।”
इस संबंध में जानकारी विधायक डॉ. मेहता और चतरा सांसद कालीचरण सिंह को भी दे दी गई है। स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द टूटे बांध की मरम्मत कराए, ताकि किसानों को राहत मिल सके।
मौके पर उपस्थित प्रमुख लोग:
समाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि सह मीडिया प्रभारी महेश यादव, अशर्फी यादव, प्रवेश यादव, तुलेश्वर सिंह, ग्रामीण मुन्ना भुईयां, उदल सिंह, कामेश्वर सिंह, बिमल सिंह, रीता देवी, प्रभुनाथ सिंह, विश्वनाथ सिंह सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।