
पंकज कुमार यादव,
गारू (लातेहार): बारेसांड से झुमरी, टेनटांड, तिलैयाटांड, मंगरा और तिसिया गांवों को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है। यह महत्वपूर्ण सड़क राज्य उच्च पथ SH-9 से जुड़ती है, जो इन सभी गांवों के लिए जीवनरेखा मानी जाती है। लेकिन वर्तमान में इस सड़क पर चलना ग्रामीणों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।
सड़क पर कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे और खाइयां बन चुकी हैं, जिससे वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी बेहद खतरनाक हो गया है। बरसात के मौसम में यह समस्या और गंभीर हो जाती है।
कीचड़ और जलजमाव के कारण स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क की मरम्मत को लेकर उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाई है।
लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। ग्रामीणों में इस लापरवाही को लेकर नाराजगी व्याप्त है।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि SH-9 से जुड़ने वाली इस ग्रामीण सड़क की अविलंब मरम्मत कराई जाए, ताकि आवागमन में सुविधा हो सके और लोगों को राहत मिल सके