
बरहरवा । गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट परिसर में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) रांची के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अखिल कुमार के मार्गदर्शन में (चिल्ड्रेन विथ डिजेबलिटी) का प्रोग्राम बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया । वहीँ इस कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के सभी प्रकार के 5 वर्ष से 18 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों का निशुल्क जांच किया गया l
इसके लिए दिव्यांग बोर्ड का गठन भी किया गया था l जिसमे मुख्य रूप से इएनटी विशेषज्ञ सदर अस्पताल पाकुड़ के डाक्टर सत्य प्रकाश, चिकित्सा पदाधिकारी (प्रशिक्षित मनोविज्ञान) अति0 स्वा 0 केंद्र कोटालपोखर के डॉक्टर अनीमेश नॉवेल कुजूर, सदर अस्पताल साहेबगंज के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शहबाज हुसैन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चौधरी चंद्रशेखर प्रसाद चंद, सहायक नेत्र चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार, डॉक्टर अनवर हुसैन, मनोरंजन हांसदा शामिल थे l
वहीँ कुल 48 दिव्यांग जनों का जांच किया गया l
मौके पर पीएलवी सुनील मुर्मू,सोरव मोदी,मानवेल सोरेन,विश्वजीत कुमार,सुशील कुमार, बैंम चंदन कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे l