
रिपोर्ट: प्रेम कुमार साहू, घाघरा (गुमला)
गुमला उपायुक्त के निर्देशानुसार घाघरा थाना क्षेत्र के नवडीहा के पास मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) राकेश कुमार गोप एवं मोटरयान निरीक्षक (एमबीआई) प्रदीप तिर्की की संयुक्त टीम ने वाहन जांच अभियान चलाया।
अभियान के दौरान छह चक्का वाले वाणिज्यिक वाहनों को रोककर उनके परमिट, रोड टैक्स, फिटनेस सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य वैध दस्तावेजों की जांच की गई। दस्तावेजों में अनियमितता पाए जाने पर कुल 20,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

अधिकारियों ने मौके पर वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार सभी वैध कागजात के बिना वाहन चलाते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, शराब या नशे की हालत में वाहन चलाने पर वाहन जब्त करने और कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई।
अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा को लेकर भी जागरूकता फैलाई और चालकों को नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। इस अभियान में परिवहन विभाग से प्रिंस कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।